Breaking : चंबा से चुवाड़ी जोत टनल को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू की बड़ी घोषणा
ewn24news choice of himachal 11 Mar,2024 4:03 pm
फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने के लिए चार करोड़ की घोषणा
चुवाड़ी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंबा से चुवाड़ी जोत टनल की फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने के लिए चार करोड़ रुपए मंजूर करने घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जोत टनल समय के अनुसार बनेगी। पहले डीपीआर तैयार की जाएगी। इसके बाद टनल का निर्माण कार्य शुरू होगा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह घोषणा चुवाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि भटियात के विधायक और विधानसभा स्पीकर व चंबा के विधायक नीरज नैय्यर जोत टनल की मांग उठाते रहे हैं। कहते हैं कि चंबा से चुवाड़ी के लिए चार घंटे का टाइम लग जाता है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लोगों की इसी समस्या का हल करने हम आए हैं। इसलिए जोत टनल की फिजिबिलिटी रिपोर्ट के लिए चार करोड़ रुपए मंजूर करने की घोषणा करता हूं।
बता दें कि चुवाड़ी से चंबा के लिए जोत टनल की मांग काफी पुरानी है। अभी चुवाड़ी वाया जोत चंबा पहुंचने के लिए करीब 55 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। सर्दियों में जोत मार्ग बंद होने से वाया बनीखेत होकर चंबा जाना पड़ता है। इससे करीब 110 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।
चुवाड़ी से चंबा वाया जोत सुरंग का निर्माण होने से चुवाड़ी से चंबा की दूरी लगभग आठ किलोमीटर रह जाएगी। चुवाड़ी ही नहीं बल्कि हिमाचल के अन्य जिलों, पठानकोट आदि से चंबा जाने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी। उनका न केवल समय बचेगा, बल्कि पैसों की भी बचत होगी।