धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहुंची धर्मशाला
ewn24news choice of himachal 03 May,2024 2:12 pm
गगल एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
धर्मशाला। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शुक्रवार दोपहर कांगड़ा जिला स्थित गगल एयरपोर्ट पहुंची। टीम स्पाइस जेट के विमान से यहां पहुंची।
यहां से सीधे उन्हें धर्मशाला के कंडी स्थित रेडीसन ब्लू होटल ले जाया गया। पंजाब किंग्स की टीम दो मई यानी पिछले कल ही धर्मशाला पहुंच गई है। वहीं, आरसीबी की टीम 6 मई को धर्मशाला आएगी।
पंजाब किंग्स की टीम अपने होम ग्राउंड में तीन मई को और चेन्नई की टीम चार मई को अभ्यास करेंगी। टीमों के अभ्यास शेड्यूल को एचपीसीए ने जारी कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पांच मई को IPL मुकाबला होने वाला है।
पांच मई को पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना 11वां मैच खेलेगी। जबकि पंजाब किंग्स की टीम आरसीबी के साथ नौंवा मैच 9 मई को धर्मशाला स्टेडियम में खेलेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक दस, मैच खेले हैं और दस में से पांच जीते और पांच हारे हैं। सीएसके अंक तालिका में 4 नंबर पर है और अब तक टीम के दस अंक हैं, जबकि नेट रन रेट +0.627 है।
वहीं, धर्मशाला में होने वाले दोनों मैच पंजाब किंग्स की टीम को जीतना जरूरी है। पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक दस मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैच जीते हैं और छह मैच हारे हैं।
इसी के साथ टीम अंक तालिका में 8 अंक के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को दोनों मैच अच्छे अंकों के साथ जीतना जरूरी हैं। पंजाब किंग्स का नेट रन रेट -0.062 है।