लोकसभा चुनाव : सोलन जिला में इन मतदान केंद्र के भवनों में परिवर्तन
ewn24news choice of himachal 18 Mar,2024 5:00 pm
डीसी मनमोहन शर्मा ने दी जानकारी
सोलन। डीसी सोलन और जिला निर्वाचन अधिकारी मनमोहन शर्मा ने बताया कि शिमला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला के कुछ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के तहत मतदान केंद्रों में संशोधन किया गया है।
उन्होंने बताया कि सोलन जिला के अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत मतदान केंद्र 50/64 अर्की-3 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) अर्की को संशोधित कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) अर्की साइंस ब्लॉक में परिवर्तित किया गया है। संशोधित भवन में अधिक आवास एवं सुविधाएं होने के कारण यह निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत मतदान केंद्र 51/40-गुनाहा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुनाहा (पुराना भवन) से परिवर्तित कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुनाहा (नया भवन) तथा मतदान केंद्र 51/100-राजपुरा रंगुवाला-2 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुरा (पुराना भवन) से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुरा (नया भवन) में परिवर्तित किया गया है।
मनमोहन शर्मा ने बताया कि दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत मतदान केंद्र 52/48-सलगा को राजकीय उच्च पाठशाला तुझार से संशोधित कर राजकीय उच्च पाठशाला बधोनीघाट (नया भवन) में परिवर्तित किया गया है। मतदान केंद्र भवन मतदाताओं के लिए कम दूरी पर होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।