कांगड़ा में चक्की पुल ट्रैफिक के लिए बंद, वाहनों की आवाजाही रोकी
ewn24news choice of himachal 09 Jul,2023 2:09 pm
चक्की पुल के दो पिल्लरों को एक बार फिर बड़ा खतरा
ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला में पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर चक्की पुल को सभी प्रकार की ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है। बारिश के चलते चक्की पुल के दो पिल्लरों को एक बार फिर बड़ा खतरा पैदा हो गया है।
इसके मध्यनजर प्रशासन ने चक्की पुल को बंद करने का फैसला लिया है। एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने चक्की पुल को ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद करने की पुष्टि की है।
बता दें कि लगभग पिछले एक साल से चक्की पुल की मरम्मत का काम चला हुआ है, जिसके कारण बड़े वाहनों के लिए इस पुल पर आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित थी, जबकि छोटे वाहनों के लिए पुल खुला था।
यानी दोपहिया वाहन, कार आदि हल्के वाहन पुल से गुजर रहे थे। पर अब बारिश के चलते पुल को सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।
एक बार इस पुल को पहली ही बरसात से खतरा हो गया है। इस पुल के नीचे पिल्लर की सपोर्ट के लिए पत्थर के क्रिएट और पानी के बहाव को कम करने के लिए सीमेंट से बनी दो दीवारें बनाई गई हैं, जिसमें से एक पहली ही बरसात के पानी में बह गई है।
गौरतलब है कि गत वर्ष भी चक्की खड्ड में पानी के तेज बहाव के चलते दो पिल्लरों को भारी क्षति पहुंची थी। पुल को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था। इसके बाद छोटे वाहनों को आने जाने की अनुमति तो मिल गई थी, लेकिन बड़े वाहनों का गुजरना गत वर्ष से बंद रखा गया है।
राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों ने नूरपुर प्रशासन के साथ चक्की पुल का दौरा करके स्थिति का अवलोकन किया। इसके बाद एहतियातन पुल पर से सभी प्रकार की ट्रैफिक की आवाजाही रोकने का फैसला लिया है।