कुल्लू : नाले में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत, मां-बेटी घायल
ewn24news choice of himachal 06 Feb,2023 1:50 pm
चालक की लापरवाही रही हादसे की वजह
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन हो रहे हादसों से कई लोग काल का ग्रास बन चुके हैं और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। ताजा मामला जिला कुल्लू में पेश आया है। जहां आनी उपमंडल में एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी व बेटी घायल हुए हैं।
मृतक की पहचान महेश्वर सिंह पुत्र जिमत राम निवासी धार डाकघर जाओ तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। घायलों में उषा देवी और बेटी स्वीटी शामिल हैं। हादसा लापरवाही के कारण हुआ है, जिसके चलते चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।
डीएसपी आनी रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि डिंग नाला के पास एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार नाले में गिरने से शख्स की मौत हो गई है। उसकी पत्नी और बेटी बुरी तरह घायल हुई। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को आनी अस्पताल पहुंचाया।
डीएस ने बताया कि घायल महिला ऊषा देवी ने बयान दर्ज कराए हैं। ऊषा ने बताया कि वह तीनों ऑल्टो कार (HP35-7436) में आनी से घर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में डिंग नाला के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे जा गिरी।
चिल्लाने की आवाज सुनकर बगीचे में सेब के प्रूनिंग कर रहे प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को हादसे की सूचना दी। प्रवीण ने ग्रामीणों की मदद से कार में सवार महेश्वर सिंह, उसकी पत्नी उषा देवी और बेटी स्वीटी को खाई से बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें आनी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने महेश्वर सिंह को मृत घोषित कर दिया।
चंडीगढ़-मनाली एनएच पर खाई में गिरा ट्राला
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर स्वारघाट से बिलासपुर जा रहा एक ट्राला अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। देर रात को लेक व्यू होटल के पिछले मोड़ पर यह हादसा हुआ। इसमें ड्राइवर और कंडक्टर को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि यह ट्राला पशुओं का चारा लेकर बिलासपुर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, बीती रात को लेक व्यू होटल के पास हादसा हुआ। ड्राइवर ने गाड़ी के ऊपर से नियंत्रण खो दिया और ट्राला खाई में जा गिरा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हुई है। ट्राले में रखा सामान भी खराब हुआ है।
बता दें कि आए दिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के पीछे बड़ी वजह चालकों की लापरवाही होती है। जिसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। इसके साथ ही जिले की सड़कें भी ऐसे हादसों को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
कहीं सड़कों की जर्जरता तो कहीं गलत निर्माण व इसके उबड़-खाबड़ रहने से सड़क हादसे हो रहे हैं। आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहने के बावजूद लोग ऐसे हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं। यही वजह है कि लोग सावधानी नहीं बरतते और न ही यातायात नियमों का पालन करते हैं।