हिमाचल : ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट- डिटेल में जानें
ewn24news choice of himachal 20 Mar,2024 12:55 am
30 मार्च को होगी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) हमीरपुर ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (ओटीए) पोस्ट कोड 1073 के पदों के लिए 30 मार्च को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित करेगा।
परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। ये एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट hprca.hp.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
आयोग के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा पैटर्न से परिचित करवाने के लिए वेबसाइट पर एक मॉक लिंक भी अपलोड किया गया है। इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा का अभ्यास कर सकते हैं।
प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि मॉक लिंक में दिए गए प्रश्न केवल प्रदर्शन के लिए हैं और मूल प्रश्न पत्र से संबंधित नहीं हैं। मॉक लिंक केवल उम्मीदवारों को परीक्षा मॉडयूल के इंटरफेस से परिचित करवाने के लिए है।