हिमाचल में 10 व 11 जुलाई को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान
ewn24news choice of himachal 09 Jul,2023 2:03 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शनिवार से भारी बारिश कहर ढा रही है। भारी वर्षा के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में 10 और 11 जुलाई को सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने की घोषणा की गई है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ये घोषणा की है।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि भारी बारिश के मद्देनजर शीतकालीन समापन स्कूल 10 जुलाई और 11 जुलाई, 2023 को बंद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम के पूर्वानुमान के मद्देनजर राज्य सरकार ने संबंधित जिला प्रशासन को सुरक्षा उपायों और आम जनता को इसके प्रति जागरूक करने के लिए सतर्क कर दिया है।
उन्होंने राज्य के लोगों से मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार चल रही प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बीच सतर्क रहने के अलावा नदियों और नालों के पास जाने से बचने की भी अपील की। उन्होंने जनता से जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने और जारी सलाह का पालन करने का भी आग्रह किया।
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भारी मात्रा में बारिश होने की वजह से जगह-जगह भूस्खलन होने के कारण यातायात के लिए सड़कें अवरुद्ध हो चुकी हैं तथा नदी व नालों का जल स्तर बड़ने के कारण खतरा बना हुआ है। हिमाचल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा न करें और सुरक्षित स्थान पर ही रहें।
आपके आस पास यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में हो तो उसकी सहायता करें या हिमाचल प्रदेश पुलिस के कंट्रोल रूम No. 01772626938, 01772621746 पर या HP SDRF के No. 1070/1077 पर संपर्क करके सूचना दें।