ऋषि महाजन/नूरपुर। पांच दिवसीय हिमाचल भ्रमण पर आर्य गुरुकुल तिहाड़ ग्राम दिल्ली से आए 40 अधिकांश अनाथ विद्यार्थियों द्वारा नूरपुर चौगान से लवली गिफ्ट हाउस तक शोभायात्रा निकाली।
साथ ही स्तूप, जोशीले उद्घोष, योग आदि का प्रदर्शन भी किया गया। विपन महाजन "आर्य महामंत्री आ प्र सभा हिमाचल प्रदेश व अनिल महाजन के सतत प्रयासों से यह आयोजन अपनी तरह का अनूठा उदाहरण रहा।
इसमें एनपीएस स्कूल के निदेशक अरविंद डोगरा, सिलाई स्कूल के विद्यार्थियों, आईटीआई सहित अन्य संस्थानों के छात्रों, और आर्य समाज ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके बाद गुरुकुल विद्यार्थियों द्वारा ही आर्य समाज, नूरपुर में यज्ञ अनुष्ठान किया गया व प्रस्तुतियां दी गईं।
पूरे रास्ते में नूरपुर के प्रबुद्ध नागरिकों, व्यवसायियों ने पुष्प, अक्षत बरसा कर व जगह-जगह छबीलें/ जूस/लस्सी/पानी/फल आदि वितरित करके छात्रों का स्वागत व अभिनंदन किया।
सभी ने अपनी उपस्थिति से आशीर्वाद देकर व उत्साहवर्धन करके इस सहयोग को पुण्य प्राप्ति का भी सुअवसर समझा। इस अवसर पर सीपी महाजन, यजपाल, वीना, अलका, सुमन, वेद प्रकाश, योगेश, राजेश, प्रवीण, कंचन,सोनी परिवार, विकास अश्विनी, भारत और सूधन आदि उपस्थित रहे।