ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के गंगथ क्षेत्र में खड्ड में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एक अस्पताल में उपचाराधीन है। मामला पुलिस जिला नूरपुर के तहत पुलिस स्टेशन नूरपुर की पुलिस चौकी गंगथ के अंतर्गत छौंछ खड्ड का है।
बता दें कि टेंट हाउस में काम करने वाले बलविंदर सिंह उर्फ पाला (42) पुत्र रत्न सिंह निवासी बेहड़ी-बोहल और शमशेर सिंह (35) पुत्र चूहड़ सिंह निवासी गांव मलाखड़ टेंट धोने छौंछ खड्ड में गए थे। खड्ड में टेंट धो रहे थे। इसी बीच बलविंदर सिंह उर्फ पाला दलदल में चला गया और अपने आप पर नियंत्रण नहीं रखा सका और पानी में बह गया। शमशेर सिंह भी उसे बचाने के लिए पानी में उतर गया। पर दोनों खड्ड में डूबने लगे। पास की खेतों में काम कर रहे लोगों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों को पानी से निकालने की कोशिश की। लोगों ने शमशेर को तो निकाल लिया लेकिन पाला को नहीं निकाल सके।
मौके पर पहुंचे अभिषेक सिंह ने बताया कि उन्होंने काफी मशक्कत के बाद शमशेर सिंह को तो किसी तरह से बाहर निकाल लिया, लेकिन बलविंदर उर्फ पाला पानी में टेंट के साथ लिपट गया था। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला। दोनों को गंगथ अस्पताल ले जाया गया। गंगथ अस्पताल में गंभीर हालत के चलते पाला को नूरपुर रेफर कर दिया। पर उसकी मौत हो गई। पाला के पत्नी और दो बच्चे हैं।
मामले की सूचना मिलने के बाद गंगथ पुलिस चौकी से टीम ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।