ऋषि महाजन/नूरपुर। सरकारी स्कूलों में चल रही खेलकूद प्रतियोगिताओं में कांगड़ा जिला के नूरपुर क्षेत्र के सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरियां के छात्र उपेश राणा का अंडर-19 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। पूरे नूरपुर जोन से यह इकलौता छात्र है, जिसे राज्य स्तर पर खेलने का अवसर मिला है।
उपेश राणा इससे पहले भी अंडर-14 वर्ग में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले चुका है। उसकी इस उपलब्धि से विद्यालय, माता-पिता और संपूर्ण पंचायत खैरियां में खुशी की लहर है।
छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय के डीपीई विपन कुमार, निजी कोच अंकुश ठाकुर तथा सनराइजर्स अकादमी धर्मशाला के कोच विजय कुमार और हैप्पी सिंह को दिया। उन्होंने कहा कि कबड्डी के प्रति उनका झुकाव बचपन से ही रहा है और वे आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलना चाहते हैं।
विद्यालय के डीपीई विपन कुमार ने कहा कि उपेश का चयन विद्यालय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि छात्र राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।
वहीं कार्यकारी प्रिंसिपल जसबीर सिंह ने कहा कि इस वर्ष विद्यालय के विद्यार्थियों ने खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और उपेश राणा का चयन समर्पित स्टाफ और प्रशिक्षकों की मेहनत का परिणाम है। पूरे क्षेत्र में इस सफलता से खुशी और गर्व का माहौल है।