राधिका ठाकुर/मंडी। हिमाचल के मंडी नगर निगम की बैठक महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
महापौर ने सदन में मुद्दा उठाया कि सरकार सरदार पटेल यूनिर्वसिटी (SPU) का स्वरूप न बदला जाए, उसे यथावत रहने दें तथा इस यूनिर्वसिटी का पैसा किसी भी अन्य कार्यों में न लगाया जाए। इस पर सभी पार्षदों ने अपनी सर्वसम्मति प्रदान की।
बैठक में बताया गया कि आईआईटी के सहयोग से जल्द ही नगर निगम स्मार्ट पार्किंग ऐप बनाने जा रही है, जिससे आम जनमानस को पार्किंग की सुविधा प्राप्त होगी।
स्मार्ट सिटी की तर्ज पर शीघ्र ही इन्दिरा मार्केट व निगम कार्यालय के लिए एक ऐप सरदार पटेल यूनिर्वसिटी के छात्रों के सहयोग से तैयार की जाएगी, जिससे इन्दिरा मार्केट की दुकानों के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध होगी। यह पता चलेगा कि किस दुकान में कौन सा सामान मिलता है।
महापौर ने लोगों से आग्रह किया शहर में गाड़ियों के हॉर्न न बजाएं, जिससे ध्वनि प्रदूषण कम होगा। इसके लिए शीघ्र निगम द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से एक मुहिम चलाई जाएगी।
बैठक में पीएम सूर्य योजना पर भी चर्चा हुई। राज्य विद्युत परिषद के अधिशांषी अभियंता ने बताया कि नगर निगम के क्षेत्र में रह रहे लोगों में इस योजना का प्रचार व प्रसार किया जाए, ताकि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग ले सकें। इस योजना के अंतर्गत एक केवी सोलर सिस्टम पर लगभग 80 हजार तक खर्च होगा और 3 केवी सोलर सिस्टम पर लगभग 2 लाख रुपए तक खर्च होगा। इस सिस्टम पर सरकार द्वारा 30-40 प्रतिशत की सब्सिडी भी मिलेगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना वर्जन 2.0 पर भी चर्चा हुई। वंचित रहे पात्र लोगों से इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अपील की गई। ऐसे लाभार्थी जो पीएमवाई वर्जन 1.0 के अन्तर्गत 31 दिसंबर 2023 से पहले रद्द कर दिए गए हैं, वे इस योजना के पात्र नही होंगे।
इस योजना के किसी भी घटक के लिए आवेदन करने व इस योजना की अधिक जानकारी लेने के लिए नगर निगम टाउन हॉल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। महापौर ने लोगों से आग्रह किया है कि सर्दियों के मौसम में जो लोग बस स्टैंड, फूटपाथ पर रात बिताते हैं, उन्हें नगर निगम के टाउन हॉल के रेन बसरे में शरण दी जा सकती है।
इन्दिरा मार्केट में सबलेटिंग दुकानों पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि इन मामलों को मार्गदर्शन हेतु सरकार से पत्राचार किया जाए।
बैठक में उपमहापौर माधूरी कपूर, पार्षद अलकनंदा हांडा, सोमेश उपाध्याय, राजेंद्र मोहन, योगराज, वीरेंद्र सिंह आर्य, सुदेश कुमारी, हरदीप सिंह, सुमन ठाकुर, नेहा कुमारी, निर्मल वर्मा, दीपाली जसवाल, कृष्ण भानु, अंजय कुमारी, नितिन भाटिया, यशकांत कश्यप, संजय कुमार, नगर निगम आयुक्त एचएस राणा, अतिरिक्त आयुक्त विजय कुमार, सहायक अधिशांषी अभियंता ई. एचसी जसवाल, सहायक अभियंता नरेश व निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।