हरिपुर। रोजमेरी पब्लिक स्कूल हरिपुर की वार्षिक इंटर-हाउस खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ।
इस आयोजन में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और खेलों के विभिन्न रोमांचक मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कक्षा नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों के लिए विभिन्न खेल जैसे बाधा दौड़, साधारण दौड़, बैग पैक दौड़, चम्मच दौड़, झंडा दौड़, गुब्बारा दौड़, पिरामिड दौड़ और तीन टांग दौड़ आयोजित की गईं।
इसमें छोटे बच्चों का जोश और उत्साह देखने लायक था। दर्शकों और अभिभावकों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया।
कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट ऊर्जा और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का परिचय दिया। 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ में बच्चों ने तेज़ गति का प्रदर्शन किया, वहीं बाधा दौड़ और तीन टांग दौड़ में बच्चों के तालमेल ने सभी को प्रभावित किया। खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों की रचनात्मकता और ऊर्जा ने समापन समारोह को और भी खास बना दिया।
इस प्रतियोगिता की मुख्य आकर्षण कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के बीच खेले गए कबड्डी और खो-खो के मैच रहे। रोमांचक मुकाबलों में यजुर्वेद हाउस ने कबड्डी का खिताब अपने नाम किया, जबकि सामवेद हाउस ने खो-खो में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इन मुकाबलों ने दर्शकों को खेल के प्रति छात्रों की निष्ठा और मेहनत से परिचित कराया।
कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए आयोजित खेलों में 100 मीटर, 200 मीटर, बाधा दौड़ और तीन टांग दौड़ के मुकाबले अत्यंत रोमांचक रहे। छात्रों ने अपनी गति, कौशल और खेल भावना का परिचय देते हुए अपने-अपने Houses का नाम रोशन किया।
समारोह के अंतिम चरण में विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किए गए। प्रधानाचार्य विवेक कौंडल ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें उनके उत्साह, टीम भावना और खेल के प्रति समर्पण के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि मानसिक सुदृढ़ता और अनुशासन का भी पाठ पढ़ाते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और छात्रों ने एकजुट होकर खेलों का आनंद लिया और समारोह को यादगार बना दिया।