ज्वालामुखी। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण में गुरुवार को बाल मेले का आयोजन हुआ। बाल मेले में स्कूल प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की।
मझीण में आयोजित बाल मेले में 14 स्कूलों के 250 नन्हे कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बाल मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में ड्रामा एंड स्किट में राजकीय उच्च विद्यालय टोरू, ग्रुप सांग व गु्रप डांस में मझीण साइंस प्रोजेक्ट में जमनमैहरा, डिबेट प्रतियोगिता में टिहरी स्कूल, कविता में मझीण, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में मझीण, कैरम में मझीण, चैस प्रतियोगिता में दलोह व राइंटि क्रिएशन में मझीण स्कूल ने प्रतिद्वंद्वि टीमों को हराकर पहला स्थान हासिल किया।
प्रधानाचार्य व एसएमसी स्टाफ ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेता रहे स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर पूर्व एसएमसी अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य कुलदीप धीमान, वर्तमान एसएमसी अध्यक्ष नरेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर दास धीमान व विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य भी मौजूद रहे।