शिमला। हिमाचल के दो कारोबारियों ज्ञान चंद और संजय धीमान पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों को ब्यास नदी हिमाचल प्रदेश और यमुना नदी सहारनपुर यूपी में अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया गया है।
दोनों आरोपियों को मंगलवार को स्पेशल कोर्ट पीएमएलए गाजियाबाद में पेश किया गया। मामले में आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। साथ ही मामले में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।
ईडी को औपचारिक शिकायत और खुफिया जानकारी मिली थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि ज्ञान चंद सहित कई माफियाओं द्वारा ब्यास नदी के तल पर अवैध रेत और खनिज खनन कार्य किया गया है और इन अवैध खनन कार्यों के माध्यम से सैकड़ों करोड़ रुपये की अपराध आय अर्जित की गई है।
कांगड़ा और ऊना जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज छह एफआईआर के आधार पर ईडी ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान हिमाचल और सहारनपुर में ज्ञान चंद और उसके सहयोगियों सहित कई खनन माफियाओं के परिसरों पर 12 तलाशी ली गईं और बयान दर्ज किए गए।
आपत्तिजनक मशीनरी को जब्त कर लिया गया। यह पाया गया है कि ज्ञान चंद और उसके सहयोगी ब्यास नदी से लेकर यमुना नदी तक अवैध खनन कार्यों में शामिल हैं। अवैध खनन से उत्पन्न पीओसी का उपयोग अचल संपत्ति और खनन मशीनरी जैसे ट्रक, टिप्पर, जेसीबी, क्रशर आदि खरीदने में किया गया है।