राकेश चंदेल/बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम, बिलासपुर ने अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के युवक-युवतियों के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
यह प्रशिक्षण दलित वर्ग व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत कंप्यूटर, टेलरिंग और ब्यूटीशियन जैसे कोर्सों में प्रदान किया जाएगा।
जिला प्रबंधक, विपन कुमार ने बताया कि यह योजना स्वावलंबन की दिशा में एक कदम है, जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना है।
आवेदन करने के लिए आवेदक बिलासपुर जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए और अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग से संबंधित होना चाहिए। इसके साथ ही, आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आईआरडीपी और बीपीएल परिवारों से संबंधित युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
आवेदन करने वाले युवाओं की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसने पहले बेरोजगार भत्ता या कौशल विकास भत्ता प्राप्त नहीं किया है। इसके लिए शपथ पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन सादे कागज पर लिखकर संबंधित दस्तावेज़ों के साथ किसी भी कार्य दिवस पर निगम कार्यालय बिलासपुर में 25 दिसंबर, 2024 तक जमा कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए जिला प्रबंधक, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम, बिलासपुर से कार्यालय दूरभाष नंबर 01978-222225 और 96256-87881 पर संपर्क किया जा सकता है।