पालमपुर : घुग्गर में 7 लाख की चोरी, CCTV में कैद चोर, देखिए वीडियो
ewn24news choice of himachal 09 May,2023 11:41 pm
पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के पालमपुर क्षेत्र में घर में सात लाख की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
बता दें कि पालमपुर के चौकी रोड स्थित कॉलोनी में तीन युवक चोरी के इरादे से घर में घुसे। दरवाजा खोलकर घर के अंदर दाखिल हुए। करीब तीन घंटे घर में रहे। आरोपी युवकों ने करीब सात लाख के गहने और नकदी की चोरी की है। पर आरोपी युवक सीसीटीवी कैमरे की नजर से नहीं बच पाए।
सीसीटीवी में युवकों को घर के अंदर घुसते साफ देखा जा सकता है। अगर आप में से कोई इन युवकों को पहचानता हो तो पुलिस स्टेशन पालमपुर में सूचना दे। इन चोरों की सूचना देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा।
जब चोरी की घटना हुई उस समय घर पर कोई नहीं था।सेवानिवृत्त कैप्टन सुभाष चंद सूद परिवार सहित देहरा में अपने संबंधियों के यहां गए हुए थे।परिवार के अनुसार चोर लगभग 12 तोले सोना, 2 लैपटॉप, 60000 नकद तथा अन्य सामान अपने साथ ले गए हैं।
सुबह की सैर पर निकले एक व्यक्ति को घुग्घर नाला मंदिर के समीप एक बैग दिखा और पास ही कुछ दस्तावेज पड़े थे। पासपोर्ट से मोबाइल नंबर मिला और नंबर पर फोन कर सामान उस स्थान पर पड़ा होने की जानकारी दी।
इस पर प्रभावित परिवार ने अपने संबंधी को इसकी सूचना दी। संबंधी रविंद्र सूद ने प्रभावित परिवार के घर जाकर पाया कि दरवाजा टूटा हुआ है तथा अंदर सामान बिखरा पड़ा है, जिस पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।