Breaking News

  • चंबा : जिसकी मेहमाननवाजी को लाया चिकन, उसी साडू ने बेलचा मार ले ली जान -पढ़ें खबर
  • जवाली : चंद्र कुमार ने विकास कार्यों की गति को बढ़ाने के दिए निर्देश
  • हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने मनाया 15वां स्थापना दिवस, राज्यपाल रहे मुख्यातिथि
  • शिमला : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घंडल से निकाले गए 43 कर्मियों का प्रदर्शन
  • शिवरात्रि महोत्सव : पड्डल मैदान में झूला, रेहड़ी आदि लगाने को मांगे टेंडर
  • फतेहपुर में खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस और ITBP का फ्लैग मार्च
  • बिलासपुर : डीसी आबिद हुसैन सादिक ‘कहलुर गौरव अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित
  • कांगड़ा : सुन लें गुरु जी, प्रदर्शन के अनुरूप लिखी जाएगी एसीआर
  • ऊना जिला के दो जुड़वां और दो अन्य सगे भाइयों ने पास किया ग्राउंड टेस्ट
  • हिमाचल लोक सेवा आयोग ने जेओए का ये फाइनल रिजल्ट किया घोषित

देवताओं के नजराने में 5 फीसदी, बजंतरियों के मानदेय व दूरी भत्ते में 20-20% बढ़ोतरी

ewn24 news choice of himachal 19 Oct,2024 8:07 pm


    मुख्यमंत्री सुक्खू ने कुल्लू दशहरे के समापन अवसर पर की घोषणा


    शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को अतंरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा-2024 के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए देवी-देवताओं के नजराने में पांच प्रतिशत, बजंतरियों के मानदेय और दूरी भत्ते में 20-20 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की घोषणा की।


    धर्मशाला : ऑपरेटर्स के 100 पद, आईटीआई पास करें आवेदन



    उन्होंने कुल्लू जिला के पिरडी में ब्यास नदी के लेफ्ट और राइट बैंक को जोड़ने के लिए लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत से पुल के निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि भूभू-जोत टनल का मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष उठाया गया है और राज्य सरकार इस टनल के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 

    उन्होंने मनाली के हरिपुर में मनाए जाने वाले दशहरा उत्सव के लिए सरकार की ओर से मिलने वाली धनराशि को बढ़ाकर तीन लाख रुपये करने की घोषणा की।


    सुजानपुर : सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती, महिला-पुरुष करें आवेदन 



    मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल्लू में 100 बिस्तर क्षमता वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल को राज्य सरकार सुदृढ़ करेगी ताकि जिला के लोगों को यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ को नियुक्त करने का आश्वासन दिया। 

    उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू के सभी आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकूहल में अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार पर्याप्त डॉक्टरों और नर्सों की नियुक्ति की जाएगी। कुल्लू जिला अस्पताल में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य तकनीक का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाएगा और राज्य सरकार इसके लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाएगी। 


    HRTC लगेज पॉलिसी में बदलाव पर बवाल, क्या बोले एमडी रोहन ठाकुर पढ़ें



    मुख्यमंत्री ने आपदा राहत कार्यों के लिए लोक निर्माण मंडल कुल्लू को आठ करोड़ रुपये और मनाली मंडल को पांच करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की। कुल्लूवी बोली में संबोधन शुरू करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘विदा दशमी री तूसा सभी बै बधाई।’’उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है और वह गत वर्ष भी यहां आना चाहते थे लेकिन स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ सके। 

    उन्होंने कहा कि अब इस उत्सव का वास्तव में अंतरराष्ट्रीय स्तरीय आयोजन हो रहा है और हर वर्ष इसे और ज्यादा बेेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का व्यवस्था परिवर्तन का नारा कुल्लू दशहरा में भी दिख रहा है।

    उन्होंने कहा कि गत वर्ष आई आपदा के दौरान कुल्लू जिला में सबसे ज्यादा तबाही हुई लेकिन वह खुद और मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी दिन-रात यहां लोगों को राहत पहुंचाने के धरातल पर डटे रहे। उन्होंने कहा कि कुल्लू के लोगों ने जगह-जगह लंगर लगाए और देश-विदेश के लोग कुल्लू के लोगों के सेवा भाव को कभी नहीं भुला पाएंगे।


    कुल्लू दशहरा में मनमोहक झांकियों ने जीता दिल, आप भी देखें  


    उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने चंद्रताल में फंसे 300 से ज्यादा पर्यटकों को अपनी जान जोखिम में डालकर सुरक्षित घर पहुंचाया। वह जेसीबी में बैठकर गए और सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित वापस लाए।

    त्योहरों के दृष्टिगत राज्य सरकार सभी कर्मचारियों और पेंशनरों को 28 अक्तूबर को ही वेतन और पेंशन देने जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रयास कर रही है और बहुत जल्द इसके लिए कई योजनाएं धरातल पर उतारी जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी वर्गों के सहयोग की आवश्यकता है।

    मुख्यमंत्री ने अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा-2024 में देवी-देवताओं को देवताओं की पुरानी वेशभूषा, वाद्ययंत्रों की धुनों, रथों की सजावट व शिविरों की सुंदरता व सफाई रखने के लिए देवी-देवताओं के कारदारों को पुरस्कृत किया। देवता श्री बिजली महादेव के कारदार अमर नाथ को प्रथम पुरस्कार, देवी श्री माता ज्वालामुखी फोजल के कारदार अमर चंद को द्वितीय पुरस्कार और देवी श्री माता पंचालिका राजेश्वरी के कारदार धनी राम को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।


    कांगड़ा में सबसे ज्यादा टीबी मरीज-हिमाचल में 13 हजार, जल्द खत्म करने का लक्ष्य  


    इसके अतिरिक्त जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कुल्लू की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सूत्रधार कला संगम को प्रथम, सूर्य सांस्कृतिक दल को द्वितीय और भुट्ठी विवरज सांस्कृतिक दल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

    मुख्यमंत्री ने भगवान रघुनाथ के शिविर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कुल्लू कार्निवाल को हरी झंडी दिखाई। इस कार्निवाल में 600 से ज्यादा महिलाओं और कलाकारों ने भाग लिया जिसमें छह अंतरराष्ट्रीय दल, विभिन्न स्कूल, विभागों की झांकियां और 30 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं शामिल हुईं।


    करवा चौथ पर भी भद्रा का साया, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त



    मुख्यमंत्री ने जिला कुल्लू के पिरडी में 273 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बिजली महादेव रोपवे के बेस स्टेशन की साइट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रोपवे के निर्माण के लिए राज्य सरकार को एफसीए क्लीयरेंस मिल चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने पिरडी में प्रस्तावित राजीव गांधी-डे बोर्डिंग स्कूल और ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स स्थल का निरीक्षण भी किया।

    उन्होंने हाथीथान में पर्यटन विभाग के माध्यम से तैयार किए जा रहे वे-साइड एमिनिटिज का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मुख्यमंत्री का कुल्लू जिला में पधारने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नई सोच के साथ कार्य कर रहे हैं और सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं। बीते 20 महीने में राज्य सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया है, विशेष रूप में महिलाओं और अनाथ बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

    जिला कुल्लू देवी-देवता कारदार संघ ने ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये का चेक भेंट किया। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, विधायक भुवनेश्वर गौड़, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेस राम आजाद, कांग्रेस नेता बुद्धि सिंह ठाकुर, खिमी राम, विजय पाल सिंह, एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल, एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के समन्वयक अतुल कड़ोहता, उपायुक्त तोरुल एस.रवीश सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।


    हिमाचल के जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 


    HRTC लगेज पॉलिसी : अब बिना यात्री सामान भेजना हुआ सस्ता 

    हमीरपुर : केंद्रीय विद्यालय नादौन में पीजीटी के लिए होंगे साक्षात्कार

    हिमाचल के 50 हजार बच्चों को राहत, पहली कक्षा में दाखिले का रास्ता साफ  

    HRTC बसों में यात्री के साथ 30 किलो वजन तक सामान का नहीं लगेगा किराया

    शिमला : करवा चौथ के लिए सज गए बाजार, खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़  


Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather