शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से आज सुबह तक प्रदेश में 288 सड़कें और पांच नेशनल हाईवे बंद होने की सूचना थी। इसके साथ ही 458 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने 24 घंटों के लिए दस जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन में फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की है।
बीते 24 घंटों के दौरान नाहन में सबसे अधिक 20 सेंटीमीटर, रेणुका जी और बिलासपुर के श्री नैना देवी में 14 सेंटीमीटर, ऊना में 13, पांवटा साहिब में 11 और कांगड़ा में 9 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत नेगी ने बताया कि बारिश से काफी नुकसान हुआ है। किन्नौर में भी दो-तीन जगह पर फ्लैश फ्लड व खाब में बादल फटने से एनएच और सड़कें अवरुद्ध हुई हैं।
किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ हैं। जगत नेगी ने कहा कि अभी तक बरसात में 185 लोगों की मौत हुई है, जबकि 57 लोग लापता हैं। उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से इस बार भी सड़कों और पुलों का नुकसान हो रहा है, जिसका सरकार मूल्यांकन कर रही हैं। मौसम विभाग की तरफ से जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जगत नेगी ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
बीती रात को भारी बारिश के चलते जिला शिमला के चौपाल की ग्राम पंचायत पौड़ियां के गांव तारापुर में धनग नाले में आए मलबे की चपेट में आने से आधा दर्जन बागवानों के सेब के बगीचों को नुकसान हुआ हैं।