ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर उपमंडल में पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे के साथ लगती बासा और नागाबाड़ी पंचायत में बारिश ने खूब कहर बरपाया है।
रात को बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। यही नहीं एक घर में तो पानी के साथ सांप भी आ गया, जिससे लोग सहम गए। लोगों ने इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी को जिम्मेदार ठहराया है।
बासा पंचायत के वार्ड नंबर तीन और नागाबाड़ी में बारिश के चलते आधी रात के बाद अचानक पानी लोगों के घरों में घुस गया। इससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोगों के घरों में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा है। बासा वार्ड नंबर तीन के लोगों ने इसकी सूचना रात तीन बजे के करीब बासा पंचायत उपप्रधान निकुंज चौधरी को दी।
सूचना मिलने के बाद निकुंज चौधरी भी मौके पर पहुंचे। उपप्रधान निकुंज चौधरी ने बताया कि नेशनल हाईवे द्वारा पानी की निकासी के लिए पुलियां बनाई हैं। यह पुलियां ब्लॉक हो गईं। लोगों के घरों की तरफ वाली पुलिया ज्यादा पानी से खुल गई और सारा पानी वहां से निकल गया। ऐसे में पानी लोगों के घरों में घुस गया।
बता दें कि घरों में पानी आने से गुस्साए लोगों ने रविवार सुबह नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन भी किया। वहीं, नूरपुर के एनपीएस स्कूल पास भी घर क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। लोगों को शिफ्ट कर दिया गया है।
एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने बताया कि फोरलेन की पुलियां तंग होने के चलते लोगों के घरों में पानी घुसा है। मशीनों से पुलियों को तोड़ा जा रहा है। एक घर को ज्यादा नुकसान हुआ है। रिपोर्ट बनाने को कह दिया गया है। बाकी घरों में पानी के साथ मलबा घुसा है।
लोगों का राशन आदि खराब हुआ है। लोगों को राशन आदि की सहायता दी जा रही है। एनपीएस स्कूल पास घर क्षतिग्रस्त होने को लेकर एसडीएम ने बताया कि लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट कर दिया है।