मंडी। धर्मपुर एचआरटीसी (HRTC) डिपो में कार्यरत दिवंगत चालक के आरोपों का मंडी डिवीजन के मंडलीय प्रबंधक (DM) विनोद कुमार ठाकुर ने प्रारंभिक जांच में खंडन किया है।
मामले पर संज्ञान लेते हुए HRTC) के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने डिविजनल मैनेजर विनोद ठाकुर को जांच के आदेश दिए हैं। डिविजनल मैनेजर की ओर से आज मामले को लेकर एक प्रेस नोट जारी किया गया है, जिसमें पूरे मामले को लेकर स्पष्टीकरण दिया है।
मंडलीय प्रबंधक ने कहा कि बहुत दुख के साथ आप सभी को अवगत किया जाता है कि हमारा एक साथी कर्मचारी संजय कुमार (तृतीय) जो कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के धर्मपुर क्षेत्र में चालक के पद पर कार्यरत था का 11 जनवरी 2025 की रात को स्वर्गवास हो गया। पूरा निगम परिवार इस दुख और संकट की घड़ी में उक्त चालक के परिवार के साथ खड़ा हुआ है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें यह चालक क्षेत्रीय प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप लगा रहा है, जिसका प्रारभिक जांच में निगम खंडन करता है। प्रारंभिक जांच के दौरान यह पाया गया है कि संजय कुमार चालक जब रामपुर क्षेत्र में कार्यरत था, तो उसके द्वारा की गई बस की दुर्घटना के लिए उसे रामपुर क्षेत्र में निलम्बित किया गया था और उसकी बहाली हिमाचल पथ परिवहन निगम के धर्मपुर क्षेत्र में दिनांक 03 जून, 2024 से हुई थी।
इस मामले में विभागीय जांच में उक्त चालक की लापरवाही से बस की दुर्घटना होने के लगाए गए आरोप सिद्ध हुए थे, जिसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मपुर के द्वारा केवल उसे न्यूनतम जुर्माना किया गया था। उक्त मामले के विभागीय जांच के दौरान संजय कुमार चालक 07 दिसंबर 2024 से 03 जनवरी 2025 तक अवकाश पर रहा था।
04 जनवरी 2025 को वह अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो गया था। उसके उपरांत केवल चार दिन ड्यूटी करने के बाद ही उक्त चालक दिनांक 07 जनवरी 2025 सुबह उक्त चालक अर्जित अवकाश का प्रार्थना पत्र देकर बिना विभाग की स्वीकृति के अपने घर चला गया था, जिसमें उसने लिखा था, मेरे घर पर घरेलू हिंसा होने के कारण मुझे घर जाना पड़ रहा है। इसके लिए मुझे 08 जनवरी 2025 से 12 जनवरी 2025 तक पांच दिन का अर्जित अवकाश प्रदान करें।
इस संदर्भ में उक्त चालक द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक से कोई बात नहीं की थी और ना ही चालक क्षेत्रीय प्रबंधक से मिला। सोशल मीडिया में जहां तक उसके चार माह के वेतन को निगम द्वारा रोकने की बात की गई है, उसका निगम पूर्ण रूप से खंडन करता है, उक्त चालक को नियम के तहत उसका वेतन समय-समय पर जारी होता रहा है।
12 जनवरी 2025 को उसके परिवार ने दूरभाष के माध्यम से संजय कुमार तृतीय द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने बारे धर्मपुर क्षेत्र को अवगत करवाया था। इस दुख और संकट की घड़ी में निगम चालक के परिवार के साथ खड़ा है और भगवान से उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता है।