हिमाचल : सुक्खू सरकार ने 14 पुलिस अधिकारी बदले, एक को दी नई तैनाती
ewn24 news choice of himachal 17 Jun,2023 5:56 pm
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने 14 एचपीएस ऑफिसर (पुलिस अधिकारियों) को बदला है। वहीं, तैनाती का इंतजार कर रहे एक एचपीएस अधिकारी को तैनाती दी है। तैनाती का इंतजार कर रहे संदीप कुमार भारद्वाज को एसपी स्टेट ह्यूमन राइट कमिशन लगाया है।
एसपी सीआईडी सिक्योरिटी शिमला भागमल को एसपी कम्युनिकेशन एंड टेक्निकल सर्विसेस शिमला लगाया है। एएसपी एएनटीएफ कांगड़ा कुलभूषण वर्मा अब एएसपी विजिलेंस मंडी होंगे।
एएसपी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला भूपिंदर सिंह नेगी को एएसपी सीआईडी सिक्योरिटी शिमला लगाया गया है। एएसपी छठी बटालियन धौलाकुआं सिरमौर बद्री सिंह को एएसपी विजिलेंस कांगड़ा के पद पर तैनाती दी है।
एएसपी दूसरी बटालियन सकोह कांगड़ा शिव राम चौधरी अब एएसपी बिलासपुर होंगे। एएसपी विजिलेंस मंडी राज कुमार को एएसपी पांचवीं बटालियन बस्सी लगाया है। एएसपी बिलासपुर राजिंद्र कुमार अब एएसपी एएनटीएफ कांगड़ा का जिम्मा संभालेंगे। डीएसपी लीव रिजर्व कांगड़ा राम प्रसाद जसवाल अब एसडीपीओ जवाली कांगड़ा होंगे।
डीएसपी लीगल एजेंसी रोड सेफ्टी सेल.ट्रांसपोर्ट निदेशालय शिमला अमर सिंह को डीएसपी तीसरी बटालियन पंडोह भेजा है। डीएसपी पहली बटालियन बनगढ़ ऊना जतिंद्र कुमार को डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा लगाया है।
डीएसपी पहली एचपीएपी बटालियन जुन्गा शिमला दुष्यंत सरपाल को डीएसपी लीगल एजेंसी/रोड सेफ्टी सेल ट्रांसपोर्ट निदेशालय शिमला लगाया है। एसडीपीओ जवाली कांगड़ा मनोज कुमार को डीएसपी दूसरी बटालियन सकोह भेजा है।
डीएसपी तीसरी बटालियन पंडोह मंडी लोकेंद्र सिंह को एसडीपीओ पालमपुर लगाया है। डीएसपी चौथी बटालियन जंगलवैरी हमीरपुर चमन लाल अब डीएसपी एसडीआरएफ मंडी होंगे।