बच्चे सहित 3 जिंदगियां जाने के बाद जागा NHAI, अब 6 मील में हटेंगी भारी चट्टानें
ewn24news choice of himachal 21 Feb,2024 4:32 pm
चट्टानें और मलबा हटाने का काम हुआ शुरू
मंडी। आठ साल के बच्चे सहित तीन लोगों की मौत के बाद एनएचएआई (NHAI) की आंख खुली है। अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 6 मील में भारी चट्टानों और मलबे को पूरी तरह साफ करने का फैसला लिया है। करीब एक हफ्ते तक चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे मंडी व पंडोह के बीच दो शिफ्ट में 2-2 घंटे के लिए बंद रहेगा।
मंडी पुलिस द्वारा फेसबुक पेज पर डाली जानकारी के अनुसार 20 फरवरी, 2024 को मंडी व पंडोह के बीच नेशनल हाईवे पर 6 मील में पहाड़ दरकने से भारी मलबा आ गया है।
इसमें एक एलएनटी ऑपरेटर की मौत हो गई। पिछले एक साल में इस स्थान पर चट्टानें और मलबा गिरने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 8 साल का बच्चा भी शामिल है। इस स्थान पर चट्टानें और पत्थर गिरने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं और कई अन्य लोग मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचे हैं।
भारी चट्टानें और मलबा खतरनाक स्थिति में है। इसे एनएचएआई (NHAI) और ठेकेदार कंपनी के द्वारा पूर्णतया साफ किया जाएगा। यह कार्य करीब एक हफ्ते तक चलेगा।
इसके चलते 21 फरवरी से प्रतिदिन दिन में दो बार दो-दो घंटे के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा। सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 2 से 4 बजे तक ट्रैफिक बंद रहेगा। इस दौरान मंडी की तरफ बिंद्रावनी 4 मील और पंडोह की तरफ 7 मील में ट्रैफिक को रोका जाएगा।
मंडी और कुल्लू के बीच छोटे वाहनों के लिए वाया कटिंडी-कटौला सड़क खुली रहेगी। इसके अलावा पंडोह-गोहर-नेरचौक सड़क भी छोटे वाहनों के लिए ओपन रहेगी। केवल भारी वाहनों को ट्रैफिक खुलने का इंतजार करना पड़ेगा। वहीं, पंडोह और कुल्लू के बीच नेशनल हाइवे पर कोई रोक टोक नहीं है।
बता दें कि चंडीगढ़-मनाली नेशनव हाईवे पर मंडी से पंडोह के बीच 6 मील में सफर किसी खतरे से कम नहीं है। पिछले एक साल में तीन लोग जिंदगी खो चुके हैं और कुछ लोगों को पूरी उम्र न भूलने वाले जख्म मिले हैं। 11 अगस्त 2023 को 6 मील में एक कार ऑल्टो कार पर पहाड़ी से पत्थर और चट्टानें गिरी थीं। इसमें एक 8 साल के बच्चे की जान चली गई थी। पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक बच्चे की आंख में चोट लगी थी।
20 फरवरी को चट्टानें और मलबे को हटाते वक्त लैंडस्लाइड से एक एलएनटी मशीन उसकी चपेट में आ गई। एलएनटी ऑपरेटर चट्टानों और मलबे में दब गया।
कड़ी मशक्कत के बाद ऑपरेटर फिरोजद्दीन उर्फ सलीम (25) पुत्र मोहम्मद अली निवासी गांव जरली ग्राम पंचायत घ्राण तहसील सदर जिला मंडी का शव मलबे से निकाला गया। भारी भरकम चट्टानें सड़क पर गिरने से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे भी करीब सात घंटे बंद रहा। चट्टानें हटाकर मार्ग को बहाल किया गया।