नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने जीत हासिल की है और नई सरकार बनाने को लेकर तैयारी चल रही है। दिल्ली में आयोजित संसदीय दल की मीटिंग में आज सभी सांसद पहुंचे।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से निवनिर्वाचित सांसद व एक्ट्रेस कंगना रनौत भी बैठक में हिस्सा लेने पहुंचीं। इस दौरान उनकी मुलाकात हुई लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रेजिडेंट चिराग पासवान से।
सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो सामने आया है जिसमें चिराग पासवान मीडिया के सामने पोज देते नजर आए। तभी उनके सामने से गुजरी कंगना रनौत।
चिराग पासवान ने तुरंत जोर से आवाज लगाते हुए कहा .... कंगना ... कंगना रनौत ने तुरंत मुड़ कर चिराग को देखा और चेहरे पर खूबसूरत हंसी लिए कंगना ने पहले चिराग से हाथ मिलाया फिर दोनों गले मिले। दोनों ने काफी समय बाद एकसाथ मीडिया के सामने पोज दिए।
बता दें कि चिराग ने पहले भी बताया था कि दोनों के रिश्ते काफी अच्छे हैं। चिराग कंगना के कोस्टार रह चुके हैं। राजनीति में आने से पहले चिराग पासवान ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया चुके हैं।
उन्होंने 2011 में आई फिल्म 'मिले ना मिले हम' से बॉलीवुड से डेब्यू किया था। तनवीर खान के डेब्यू में बनी इस फिल्म में कंगना ने चिराग की लव-इंटरेस्ट का लीडिंग रोल निभाया था।
हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद 2014 में केंद्रीय मंत्री रह चुके स्वर्गीय राम विलास पासवान के बेटे चिराग अपने पिता की रानीतिक विरासत संभालने उतरे और यहां कामयाबी हासिल की। आज काफी समय बाद दोनों कलाकार राजनीति गलियारों में मिले तो पुराने दिन याद कर बेहद खुश नजर आए।