विक्रमादित्य बोले- मजबूरी में ओपीएस को सपोर्ट कर रहे जयराम ठाकुर
ewn24news choice of himachal 19 Apr,2024 3:06 pm
कंगना रनौत पर भी साधा निशाना
शिमला। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में मंडी संसदीय सीट को लेकर बैठक में आयोजित की गई। बैठक में मंडी सीट पर किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाकर बीजेपी को घेरना है, इसको लेकर रणनीति तैयार की गई।
बैठक से पहले मंडी सदस्य सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर निशाना साधा।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मजबूरी में ओपीएस को सपोर्ट कर रहे हैं, जबकि अन्य राज्यों में उनकी सरकारों ने ओपीएस को बंद करने का काम किया है। जयराम ठाकुर इसको लेकर दोहरा रवैया अपना रहे हैं।
यही वह जयराम ठाकुर ने जिन्होंने विधानसभा में कहा था कि कर्मचारी ओपीएस चाहते हैं तो सरकारी नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ें। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी कहा कि ओपीएस को लेकर कानून बनाएंगे।
लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा में सरकार कानून पारित करवाएगी, ताकि भविष्य में ओपीएस में न तो संशोधन किया जा सके और न ही इसे हटाया जा सके।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी में भाजपा सनातन धर्म पर प्रहार कर रही है। देवी देवताओं का तिरस्कार किया जा रहा है। जोकि देव संस्कृति के लिए अच्छी बात नहीं है।
वह चाहते हैं कि आरएसएस के संचालक मोहन भागवत इस पर संज्ञान लें कि हिमाचल प्रदेश में किस प्रकार की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। हिमाचल में सनातन धर्म को बचाना आवश्यक है।
बैठक में पहुंची प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
कार्यकर्ताओं को एकजुट करके जल्द ही बची दो लोकसभा सीटों और उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कल शिमला संसदीय सीट को लेकर पार्टी मंथन और रणनीति तैयार करेगी।