बजट सत्र : जनमंच को लेकर हंगामा, नारेबाजी करते वैल में पहुंचा विपक्ष
ewn24news choice of himachal 22 Mar,2023 12:45 pm
विस अध्यक्ष ने 15 मिनट के लिए स्थगित की कार्यवाही
शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जनमंच को लेकर हंगामा हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जनमंच को बंद न करने की मांग की। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नई सरकार जनता की समस्याएं हल करने के लिए नया मंच लाएगी।
गुस्साए विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष वैल तक पहुंच गया। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
बता दें कि जनमंच को लेकर प्रश्नकाल में प्रश्न लगा था। ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने सवाल पूछा था। सवाल के जवाब में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने जानकारी दी कि 3 जून, 2018 से 1 मई, 2022 तक कुल 258 जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इन पर 534.38 लाख रुपए की राशि व्यय की गई और इन जन मंचों में कुल 45,726 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 43,821 शिकायतों का निपटारा किया गया।