राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप: कुल्लू के मंगत राम व तारा चंद गोवा में दिखाएंगे दमखम
ewn24news choice of himachal 03 Mar,2023 6:27 pm
प्रतियोगिता में करेंगे हिमाचल का प्रतिनिधित्व
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के दो खिलाड़ी गोवा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। ये दोनों ही खिलाड़ी युवा नहीं बल्कि इनकी उम्र 70 और 45 वर्ष है।
कुल्लू जिला के पतलीकूहल के 70 वर्षीय मंगत राम व 45 वर्षीय तारा चंद का गोवा में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी 23 मार्च से 26 मार्च तक होने वाली प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिला कुल्लू बैडमिंटन प्रतियोगिता के अध्यक्ष ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ियों का चयन गोवा में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता ऊना में 15 से 17 फरवरी के बीच संपन्न हुई थी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 176 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें मंगत राम ने 70 साल के आयु वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया था वहीं तारा चंद ने 45 साल के आयु वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
मंगत राम व तारा चंद ने मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। विधायक दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं व राष्ट्रीय स्तर में खेलने के लिए बधाई दी। वहीं, बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से विधायक के समक्ष मनाली में बैडमिंटन भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया गया। विधायक ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि उनकी मांग को जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।