मंडी : ईंटों पर रखी मारुति कार, चारों टायर निकालकर ले गए बदमाश
ewn24news choice of himachal 09 Apr,2023 11:44 pm
गणई पंचायत के भदरौण गांव काम मामला
सुंदरनगर। मंडी जिला के गोहर के नेहरा स्थित गणई पंचायत में कार के टायर चोरी करने का मामला सामने आया है। भदरौण गांव में रात को चोर मारुति कार के चारों टायरों निकालकर ले गए। चोरी का पता रविवार सुबह चला जब कार मालिक नरेश कुमार को अपनी कार ईंटों पर खड़ी मिली। चोरी की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई।
खबर फैलने से साथ लगते नौगांव गांव में मिस्त्री का काम करने वाले इंद्र देव ने बताया कि उनके घर के बाहर से कुछ युवक टायर लेकर गुजर रहे थे। जब उसने उनको पूछा कि यह टायर किसके हैं तो युवक वहां से फरार हो गए और दो टायर वहीं छोड़ गए। इसकी सूचना नरेश कुमार ने गोहर थाना को दी।
शिकायत के बाद गोहर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी गोहर निर्मल सिंह ने चोरी की घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। बता दें कि चैलचौक क्षेत्र के आसपास टायर चोरी के मामले काफी बढ़ गए हैं। इससे पहले भी गोहर थाने में टायर चोरी के मामले दर्ज हैं, लेकिन चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।