ज्वालामुखी। द हंस फाउंडेशन एमएमयू-4 ज्वालामुखी द्वारा सरकारी स्कूल देहरियां में मासिक धर्म और व्यक्तिगत स्वच्छता पर जागरुकता सत्र आयोजित किया गया।
इसमें लड़कियों द्वारा मासिक धर्म के दौरान सामना की जाने वाली आम समस्याओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान स्वच्छता किट (सैनिटरी पैड) भी छात्राओं में वितरित की गई, जिससे स्वस्थ मासिक धर्म अभ्यास को बढ़ावा मिले। स्कूल प्रशासन द्वारा द हंस फाउंडेशन की इस पहल की खूब सराहना की गई।