शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के संजौली में अवैध मस्जिद विवाद थमा नहीं है। गुरुवार को शिमला के नेरवा में करणी सेना ने प्रदर्शन किया।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने नेरवा बाजार में रैली निकाली और विरोध में नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक करणी सेना के समर्थकों ने बाजार में जुलूस निकाला और जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे।
गौर हो कि संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में शिमला से 100 किमी दूर नेरवा में करणी सेना ने गुरुवार को प्रदर्शन का ऐलान किया था।
इस दौरान बड़ी संख्या में करणी सेना और हिंदू जागरण मंच के नेता और समर्थक नेरवा पहुंचे। संजौली मस्जिद मामले में प्रदर्शन के चलते हिंदू जागरण मंच के नेता कमल गौतम पर केस दर्ज किया गया है और ऐसे में वह भी नेरवा पहुंचे थे।
प्रदर्शन के दौरान कमल गौतम ने कहा कि संजौली में बड़ा प्रदर्शन हुआ था और एक मांग की थी कि ये जो अवैध रूप से प्रवासी आ रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही अवैध ढांचों पर भी कार्रवाई की जाएगी लेकिन प्रदेश सरकार ने हमारे बुजुर्ग, महिलाओं के अलावा, युवाओं पर लाठियां भांजी हैं।
उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार की तरफ से भांजी गई लाठियां, सरकार के ताबूत पर अंतिम कील होगी साथ ही हिंदू समाज पूरी तरह से जवाब देंगे।
कमल गौतम ने कहा कि हिंदू होने के नाते हम सब का अपनी देव भूमि के लिए कर्तव्य बनता है. ये नेरवा और चौपाल की कहानी नहीं है और अवैध घुसपैठिए हर जगह घुस आए हैं।