हरिपुर। कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर निवासी सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इकलौती बेटी सुधांशी शर्मा ने पिता की चिता को मुखाग्नि देकर अपना फर्ज निभाया।
सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी की बेटी सुधांशी शर्मा ने नम आंखों से बताया कि उनके पापा 10-15 दिन पहले डेढ़ माह की छुट्टी काटकर गए थे। दो तीन दिन बाद उनका मोबाइल खराब हो गया। वह ऑफिस या किसी अन्य सहयोगी के फोन से रोज फोन करते थे।
मंगलवार सुबह वह अपनी मां से फोन पर बात कर रही थीं तो मां के फोन पर बीच में कॉल आ रही थी। मां ने सुधांशी शर्मा को कहा कि फोन काट तेरे पापा का फोन आ रहा है। पर जब फोन उठाया तो फोन सीओ साहब का था और उन्होंने जानकारी दी।
बताया कि सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी की सुबह करीब साढ़े तीन बजे तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पर उनको बचाया नहीं जा सका।
सुधांशी शर्मा ने बताया कि मां को सुबह साढ़े बजे के करीब पिता के निधन की खबर मिली। उन्होंने बताया कि घर में वह और उनकी मां अकेली रह गई हैं। उनकी मां बासा स्कूल में टीचर लगी है। वह एमएससी बीएड कर रही हैं।
बता दें कि हिमाचल के जिला कांगड़ा के हरिपुर निवासी सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी का हृदय घात से निधन हुआ है।
वह असम राइफल में नागालैंड के दीमापुर में तैनात थे। संदीप अवस्थी असम राइफल में वर्ष 1992 में भर्ती हुए थे। करीब 32 साल नौकरी हो गई थी।