हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर निवासी सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी की पार्थिव देह वीरवार सुबह पैतृक गांव पहुंचेगी। जहां उनका सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वहीं, हरिपुर व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों से वीरवार को बाजार बंद रखने का आह्वान किया है।
व्यापार मंडल के प्रधान अतुल महाजन ने सभी व्यापारी वर्ग से आह्वान किया है कि देश ने एक जांबाज खोया है, जोकि इलाके के लिए अपूर्णीय क्षति है। लिहाजा इस समय प्रभावित परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करते हुए हर एक व्यापारी उनके साथ खड़ा हुआ है।
उन्होंने वीरवार को सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी की अंतिम यात्रा व संस्कार के दौरान बाजार बंद रखने का आह्वान किया है। तहसीलदार हरिपुर सुरेश कुमार ने बताया कि वीरवार को पूरे सम्मान के साथ उनका संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि हिमाचल के जिला कांगड़ा के हरिपुर निवासी सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी का हृदय घात से निधन हो गया है। वह असम राइफल में नागालैंड के दीमापुर में तैनात थे।
सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी के निधन की खबर परिजनों को मंगलवार सुबह दूरभाष के जरिए मिली। संदीप अवस्थी असम राइफल में वर्ष 1992 में भर्ती हुए थे। करीब 32 साल नौकरी हो गई थी। संदीप अवस्थी की पत्नी टीचर हैं। उनकी एक बेटी है।