शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक की आगामी तिथि फाइनल हो गई है। हिमाचल कैबिनेट की बैठक 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे होनी निर्धारित हुई है। प्रदेश सचिवालय में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे।
इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। इससे पहले 25 जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें सैकड़ों पदों को भरने का निर्णय लिया गया था।
अब 14 दिन बाद फिर से कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इस बैठक में भी कई मामलों पर चर्चा हो सकती है।
बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने और नए पदों को सृजित करने पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा 15 अगस्त को कर्मचारियों को डीए की किस्त जारी होने की उम्मीद है। बैठक में कर्मचारियों को दिए जाने वाले डीए को लेकर चर्चा हो सकती है।
बैठक में होम स्टे नियम 2024 का प्रारूप तय करने के लिए गठित कैबिनेट उप-समिति अपने सुझाव रख सकती है, जिसे कैबिनेट की मंजूरी के बाद होम स्टे नियम 2024 तय किए जाएंगे।
इसी तरह से बाहरी राज्य के लोगों ने धारा 118 के तहत आवास के लिए सरकार से अनुमति ली है, लेकिन पर्यटन स्थलों में ऐसे लोगों ने बिना अनुमति के होम स्टे का चला रहे हैं। इसको लेकर भी मंत्रिमंडलीय उपसमिति लिए गए निर्णय को बैठक में रख सकती है।