मंडी। सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होने के बाद आखिरकार मंडी लोकसभा सीट से सांसद व एक्ट्रेस कंगना रनौत हिमाचल आ रही हैं। प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम के अनुसार कंगना रनौत आज दिल्ली से हिमाचल आ रही हैं। देर शाम तक कंगना शिमला जिला के रामपुर पहुंचेंगी।
मंगलवार सुबह कंगना रामपुर के समेज के आपदा प्रभावित क्षेत्र में प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगी। दोपहर बाद वह कुल्लू जिला के बागीपुल में आपदा प्रभावितों से मिलेंगी। उसके बाद वह निरमंड जाएंगी।
बता दें कि इससे पहले हिमाचल में भारी बारिश के बाद हुई तबाही पर कंगना रनौत ने अजीबोगरीब बयान दिया था जिसे लेकर वह काफी ट्रोल भी हुईं।
मंडी सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में हुई भारी तबाही पर कंगना ने दुख जताया। भाजपा सासंद कंगना रनौत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़, लैंडस्लाइड और बादल फटे हैं। मंडी जिले में भी लैंडस्लाइड हुआ है और प्रदेश के कई इलाकों में काफी नुकसान हुआ है। कंगना ने कहा कि कुछ लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लापता है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रभावित इलाकों के डीसी और विधायकों से बात की है और उन्हें कहा गया गया है कि फिलहाल हिमाचल ना आएं। कंगना ने कहा कि प्रशासन की तरफ से उन्हें हिमाचल प्रदेश की यात्रा करने के लिए बचने को कहा गया है। इस बयान पर कंगना की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई।
कंगना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने कई इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सभी लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें। कंगना ने लोगों से आपदा के वक्त में हिमाचल प्रदेश के लिए प्रार्थना करने की अपील की।