ऋषि महाजन/नूरपुर। सिविल अस्पताल नूरपुर में चुवाड़ी निवासी मदन (50 वर्ष) के जांघ की हड्डी के चार हिस्सों में टूट चुकी हड्डी का सफल ऑपरेशन हुआ है।
नूरपुर सिविल अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कार्तिक सैनी ने सफल ऑपरेशन के बाद बताया कि उक्त व्यक्ति के सीढ़ियों से गिरने से उसकी जांघ की हड्डी के चार टुकड़े हो गए थे व उसके ऑपरेशन से पहले कई जटिल समस्याएं थीं।
लैब रिपोर्ट के बाद पता चला कि एक तरफ जहां उस व्यक्ति का खून शरीर में मात्र 7 ग्राम था वहीं शरीर में अन्य सोडियम व पोटेशियम का लेवल भी असामान्य था।
निश्चेतन विभाग (Anesthesia Department) के डॉक्टर रूहानी महाजन व डॉ रिशु के सफल प्रयासों के बाद उस व्यक्ति को एक हफ्ते में ऑपरेशन के लिए फिट किया गया।
डॉक्टर कार्तिक सैनी ने कहा कि ऐसे जटिल ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की संयुक्त टीम द्वारा किए जाते हैं, लेकिन सिविल हॉस्पिटल नूरपुर में निश्चेतन विभाग व ओटीए सागर, सुमित, स्टाफ नर्स आरती, अवनीश की टीम के कठिन प्रयासों से उक्त जटिल ऑपरेशन करने में सफलता हासिल की है।
उन्होंने कहा कि मरीज अभी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है व कुछ दिनों में चलने लायक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे ऑपरेशन का निजी अस्पताल में खर्च डेढ़ से दो लाख रुपए तक आ जाता है।