शिमला। सोमवार से शुरू हो रहे सेब सीजन को लेकर डीसी शिमला अनुपम कश्यप व एसपी संजीव कुमार गांधी ने रविवार को फागु सेब नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया और मौजूद स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सोमवार से सेब सीजन शुरू हो रहा है जिसको लेकर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण और बेहतर होनी अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा कि सेब नियंत्रण कक्ष फागु और बलग में स्थापित किए गए हैं जहां पर सेब सीजन के दौरान बागवानी, राजस्व और पुलिस विभागों के कर्मचारी 24x7 तैनात रहेंगे।
उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को नियंत्रण कक्ष में सेवारत कर्मचारियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी कर्मचारी को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।
अनुपम कश्यप ने बताया कि सेब नियंत्रण कक्ष में मंडियों तक सेब ले जा रहे जीपीएस लगे वाहनों का पंजीकरण होगा और वाहन का पूरा विवरण हिमसेव एप्प पर डाला जाएगा जिसके बाद वाहन अपने गंतव्य स्थल की ओर निकलेंगे।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने सेब नियंत्रण कक्ष के बाहर बेहतर बैरिकेडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि बड़े वाहनों की वजह से यातायात पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े।
इस दौरान संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन परवीन टाक, डीएसपी अमित ठाकुर, तहसीलदार ठियोग विशाल नेगी, एएसआई नरेंद्र सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।