शिमला में एंटी बॉम्ब स्क्वाड और साइबर सेल अलर्ट पर-जानिए कारण
ewn24news choice of himachal 30 Dec,2022 6:14 pm
पर्यटकों की बढ़ती आमद के चलते सेक्टर में बांटा शहर
शिमला। हिमाचल में नए साल से बर्फबारी ने पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी कर दी है। नए साल के जश्न के लिए काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। बाहरी राज्यों से 6 हजार पर्यटक वाहन शिमला पहुंच चुके हैं और हर रोज 3 हजार वाहनों को शिमला में एंट्री हो रही है। शिमला प्रशासन ने पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शहर को सेक्टर में डिवाइड किया गया है और एंटी बॉम्ब स्क्वाड और साइबर सेल को भी पहले ही अलर्ट पर रखा गया है।
बता दें कि बीते 2 दिन में हर रोज बाहरी राज्यों से 3 हजार से ज्यादा पर्यटक वाहन शिमला पहुंच रहे हैं। वहीं, पुलिस विभाग ने भी शहर में कानून व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है। शहर में 300 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस द्वारा शिमला के रिज और माल रोड पर खासकर बटालियन तैनात कर दी गई है।
इसके अलावा मालरोड और रिज पर सीसीटीवी कैमरा से भी पुलिस लोगों पर नजर रख रही है। शिमला जिला एएसपी शिवानी महल ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 300 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है और बटालियन भी मंगवाई गई है।
खास कर रिज पर पुलिस के जवान हर वक्त तैनात रहेंगे, ताकि कोई हुडदंग न मचाए। साथ ही शहर में जाम की समस्या ना हो इसके लिए भी ट्रैफिक प्लान तैयार कर शहर को 5 सेक्टर में बांटा गया है और जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने का भी पर्यटकों से आग्रह किया गया है।