सचिन की विराट से दिल की बात-मुझे 365 दिन लगे, तुम कुछ दिन में तोड़ो मेरा रिकॉर्ड
ewn24news choice of himachal 05 Nov,2023 9:29 pm
कोहली ने तेंदुलकर के शतकों की बराबरी की
नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आज के मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराया। विराट कोहली ने आज 121 गेंद पर अपने करियर का 49वां शतक जड़ा। रविवार को विराट कोहली का 35वां जन्मदिन भी है। ऐसे भी जीत की खुशी दोगुनी हो गई।
वहीं, विराट कोहली ने 49वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इसको लेकर सचिन तेंदुलकर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट डालकर लिखा कि अच्छा खेले विराट। इस वर्ष की शुरुआत में 49 से 50 तक जाने में मुझे 365 दिन लगे।
मुझे उम्मीद है कि आप अगले कुछ दिनों में 49 से 50 तक जाएंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। सचिन ने अपने जन्म के 49 से 50 वर्ष में प्रवेश करने के संदर्भ में यह बात कही।
बता दें कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए। विराट कोहली ने 101, श्रेयस अय्यर ने 77 और रोहित शर्मा ने 40 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर आल आउट हो गई। रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट झटकीं। मोहम्मद शम्मी और कुलदीप यादव ने दो-दो और मोहम्मद सराज ने एक विकेट ली।