शिमला। हिमाचल प्रदेश में राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल
आईजीएमसी (IGMC) के आरकेएस (RKS) कर्मचारी नियमित पे स्केल के लिए कई दिनों से पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं। मांग न मानने पर ये स्ट्राइक आज से चार घंटे हो गई है। ये कर्मी काले बिल्ले लगाकर शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं। मंगलवार को भी अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन लगी रही और लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी।
आरकेएस (RKS) यूनियन के महासचिव विनोद कुमार ने बताया कि आईजीएमसी के 55 आरकेएस कर्मचारी हैं, जो लंबे समय से नियमित पे स्केल की मांग कर रहे हैं।