नई दिल्ली। जनजातीय मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में "आदि महोत्सव " आयोजित किया जा रहा है। इसमें चंबा के राधा सेल्फ हेल्प ग्रुप ने भी स्टाल लगाया है। स्टाल पर लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। इस स्टाल में चंबा चुख, काला मटर, पहाड़ी नमक और गुच्छी आदि ग्राहकों द्वारा सराही जा रही है।