धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) की 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की सितंबर 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन के शेड्यूल में संशोधन किया है।
फ्रेश एडमिशन (सीधा दाखिला/डायरेक्टर साइंस), फ्रेश एडमिशन (TOC/ Re admission) और अतिरिक्त विषय के लिए बिना लेट फीस 15 जून, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, लेट फीस एक हजार रुपए के साथ 16 जून से 29 जून, 2024 तक आवेदन किए जा सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश के समस्त अध्ययन केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए जाते हैं कि हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के तहत परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए पात्रता बारे महत्वपूर्ण जानकारियां और संशोधित नियम विवरणिका में दिए गए हैं।
परीक्षार्थियों के ऑनलाइन प्रवेश पत्र भरने से पूर्व विवरणिका और दिशा निर्देशों का आवश्यक रूप से अनुसरण करें जोकि अध्ययन केंद्र के लॉगिन आईडी पर अपलोड किया गया है।
मुख्यमंत्री सुक्खू बोले - बिकाऊ विधायकों ने भाजपा का कमल ही खरीद लिया