Breaking News

  • मुख्यमंत्री सुक्खू ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
  • शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से ये सड़कें बंद, कुछ में फिसलन
  • लाहौल स्पीति : बर्फ के बीच ड्यूटी, पुलिसकर्मियों को ठंड की भी नहीं परवाह
  • चंबा : 18 हजार रुपए की मांगी रिश्वत, विजिलेंस ने रंगे हाथ धरा
  • मौसम अलर्ट : कांगड़ा और मंडी जिला में एडवाइजरी जारी, न करें ट्रैकिंग
  • हिमाचल लोक सेवा आयोग ने ये फाइनल रिजल्ट किए घोषित-जानें
  • नारकंडा में बर्फबारी, ट्रैफिक डायवर्ट, लाहौल स्पीति पुलिस भी अलर्ट
  • हिमाचल में दो दिन सरकारी अवकाश घोषित, अब सोमवार को खुलेंगे स्कूल और दफ्तर
  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
  • हमीरपुर की डॉक्टर नेहा पुरी को बधाई, भारतीय सेना में कैप्टन बनी

मंडी : पंडोह के पास कैंची मोड़ के नीचे सुरंग बनाने को लेकर क्या बोले सीएम सुक्खू-जानें

ewn24news choice of himachal 30 Aug,2023 2:41 pm

    बैठक में संभावनाएं तलाशने पर दिया बल

    शिमला। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने एनएचएआई को राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए।
    हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से, अधिसूचना जारी

    उन्होंने कहा कि आपदा के कारण मंडी- मनाली फोरलेन, विशेषकर पंडोह के पास कैंची मोड़ में सर्वाधिक प्रभावित हुआ है, जिसके बहाली कार्यों में और तेजी लाने के लिए इस फोरलेन के संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त अधिकारियों को तैनात करने की आवश्यकता है। उन्होंने आने वाले समय में मंडी जिले के कैंची मोड़ के नीचे सुरंग बनाने की संभावनाएं तलाशने पर बल दिया।
    नूरपुर भाजपा में कुछ तो है गड़बड़, बैठक से 50 फीसदी पदाधिकारी नदारद

     

    बता दें कि मंडी-मनाली फोरलेन पंडोह के पास बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। मार्ग बार-बार बंद हो रहा है। अभी भी कुल्लू-मंडी वाया पंडोह मार्ग लैंडस्लाइड के चलते बंद है। कुल्लू-मंडी वाया पंडोह सड़क झलोगी के पास टनल नंबर 11 के पास लैंडस्लाइड होने के कारण बंद हो गई है।
    हिमाचल : घरेलू सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम, अब कितने में मिलेगा जानें

     

    लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिस कारण सड़क बहाली का कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया है। वहीं, कुल्लू-मंडी वाया कमांद सड़क छोटे वाहनों के लिए बहाल है, लेकिन सड़क की स्थिति बेहतर न होने के कारण इस मार्ग से छोटे और खाली वाहनों को ही भेजा जा रहा है।
    कुल्लू-मंडी वाया पंडोह सड़क मार्ग बंद, झलोगी के पास हुआ लैंडस्लाइड

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सेब सीजन चल रहा है और किसानों की उपज को समय पर मंडियों तक पहुंचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लाहौल क्षेत्र में आलू की फसल भी तैयार हो जाएगी और राष्ट्रीय राजमार्गों की समय पर बहाली के लिए उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में तीन प्रमुख सुरंगों के निर्माण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कांगड़ा और कुल्लू घाटी को जोड़ने के लिए घटासनी-शिल्ह-बुधाणी-भुभु जोत सुरंग का निर्माण किया जाना चाहिए।
    शिमला : आपदा में फीकी पड़ी रक्षाबंधन की रौनक, बाजार में कम पहुंचे ग्राहक

    उन्होंने कहा कि यह सुरंग न केवल पर्यटन की दृष्टि से वरदान साबित होगी बल्कि इसका सामरिक महत्व भी है क्योंकि इससे कांगड़ा से मनाली के बीच की दूरी लगभग 55 किलोमीटर कम हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि चंबा जिले में चुवाड़ी-चंबा सुरंग और भावा घाटी से पिन घाटी को जोड़ने वाली सुरंग राज्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये सुरंगें पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के अलावा सभी मौसमों में सड़क सम्पर्क बनाए रखने में सहायक होंगी।
    कांगड़ा : 700 करोड़ रुपए का नुकसान, 1300 मकान क्षतिग्रस्त-400 पूरी तरह ध्वस्त

     

    मुख्यमंत्री ने शिमला-मटौर फोरलेन परियोजना के निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा, क्योंकि इससे प्रदेश के आठ जिलों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सड़क के सौंदर्यकरण में बढ़ोतरी के लिए निर्धारित मानकों के अनुरूप अथवा पांच मीटर का मध्याह्न सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश में बड़े पैमाने पर पर्यटन को बढ़ावा दे रही है और राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या प्रति वर्ष 5 करोड़ तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। शिमला-मटौर फोरलेन परियोजना राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण साबित होगी।

    ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ परवाणू-सोलन फोरलेन की चर्चा करते हुए कहा कि ढलानों में बेहतर स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इनकी कटाई तकनीकी रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि एनएचएआई को राजमार्गों पर ड्रेनेज और क्रॉस ड्रेनेज का निर्माण कर पानी की उचित निकासी सुनिश्चित करनी चाहिए।

    उन्होंने बाढ़ के कारण सोलन जिले के बद्दी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुए दो पुलों के जीर्णोद्धार में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नालागढ़-भरतगढ़ सड़क को फोरलेन बनाने पर बल दिया, जो दो राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि पूरे पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन बनाया जाना चाहिए क्योंकि टुकड़ों में इस राजमार्ग को फोरलेन बनाने से यातायात के सुचारू प्रवाह में समस्या होगी।
    कुल्लू : श्रीखंड महादेव मार्ग अगले आदेशों तक बंद, अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई

     

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि एनएचएआई जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजमार्गों को स्थायी रूप से बहाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
    मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव लोक निर्माण भरत खेड़ा, प्रधान सचिव परिवहन आर.डी. नजीम, प्रधान सचिव वित्त मनीष गर्ग, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग हरबंस सिंह ब्रसकॉन, क्षेत्रीय अधिकारी एन.एच.ए.आई. अब्दुल बासित और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

     














    राहत : मंडी के कलहनी में पहुंचा राशन, नगवाईं से दो गर्भवती महिलाएं एयरलिफ्ट


    Breaking : हिमाचल में DElEd CET 2023 काउंसलिंग स्थगित, जानें नई डेट



     


    हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ


Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather