मनाली। हिमाचल में बर्फबारी के बाद सड़कों पर सफर किसी जोखिम से कम नहीं रह जाता है। बर्फ के चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ जाती है।
इसमें वाहनों के स्किड होने का खतरा बना रहता है। कई बार ऐसे हादसे देखने को मिले हैं। पिछले कल यानी शुक्रवार को शिमला के नारकंडा में एचआरटीसी बस बर्फ से स्किड हो गई।
अब ऐसा ही एक वीडियो मनाली क्षेत्र का वायरल हो रहा है। इसमें मनाली के सोलंग नाला के पास वाहन (छोटा हाथी) बर्फ से फिसलकर सड़क से लुढ़क गया।
गनीमत यह रही कि वाहन चालक पहले ही वाहन से निकल गया था।
बता दें कि नारकंडा में एचआरटीसी की बस बर्फ पर स्किड हो गई। बस सड़क किनारे खड़ी पिकअप से जा टकराई।