उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन सफल : सिल्क्यारा टनल से सुरक्षित बाहर निकले 41 मजदूर
ewn24news choice of himachal 28 Nov,2023 8:56 pm
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित सिल्क्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को आखिरकार सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। 17 दिन से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन आज सफल हुआ।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने मजदूरों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। 17 दिन बाद सिल्क्यारा टनल से बाहर आए मजदूरों का सबसे पहले प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई मेडिकल कैंप में किया जा रहा है।
सिल्क्यारा टनल से जिंदगी की जंग जीत कर बाहर आए पहले बैच के पहले मजदूर को उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने माला पहनाकर स्वागत किया। पाइप के जरिए सबसे पहले बाहर आने वाले मजदूर का नाम विजय होरो है। वह खूंटी का रहना वाला है। टनल से बाहर निकने के बाद विजय ने अपने परिवार से मुलाकात की।
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी रेस्क्यू किए गए मजदूरों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (से.नि) वीके सिंह भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की है। सीएम धामी ने बाहर निकाले जा रहे श्रमिकों के परिजन से भी मुलाकात की।
इससे पहले, मजूदरों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के लिए बाबा बौख नाग के प्रकोप की बात सामने आने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विदेश से आए इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने बाबा बौखनाग की पूजा अर्चना की थी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर बधाई दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है।
मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है।
मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।"