जोगणी माता मंदिर के समीप खाई में फंसा व्यक्ति, SDRF मंडी की टीम ने किया रेस्क्यू
ewn24news choice of himachal 29 May,2023 6:01 pm
मंडी। कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोगणी माता मंदिर के समीप गहरी खाई में फंसे एक व्यक्ति को SDRF मंडी की टीम द्वारा सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया है।
व्यक्ति को सफलतापूर्वक रेस्क्यू करने के बाद आगामी उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। SDRF मंडी की टीम को रात करीब 12.27 बजे व्यक्ति के फंसे होने की सूचन मिली तो टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई और खाई में फंसे व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया।