शिमला। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर पूरे देश में हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शिमला के संजौली में भी शनिवार को हिंदू संगठनों ने इसके विरोध में बांग्लादेश की शव यात्रा निकालकर विरोध जताया है।
हिंदू संगठन के नेता विजय शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में जो नरसंहार हिंदुओं का हो रहा है, उसे पूरी दुनिया शर्मसार हो रही है। मंदिर तोड़े जा रहे हैं, महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं। सनातन के साथ पूरे विश्व को शर्मसार करने वाली ऐसी घटनाओं के खिलाफ बांग्लादेश की शव यात्रा निकाली जा रही है।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में सनातन को समाप्त करने का एजेंडा चलाया जा रहा है। सनातन अनादि काल से है, इसे समाप्त नहीं किया जा सकता।
UNO को पूरे मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। आज देश में सद्भावना मार्च निकालने वाले चुप बैठे हैं। तथाकथित मानवाधिकार आयोग इसको लेकर कुछ नहीं कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ हिंदुओं को जागना होगा।