शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए 24 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
बता दें कि प्रोफेसर (फॉरेंसिक मेडिसिन) मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी, प्रोफेसर (रेडियोलॉजी) का मेडिकल कॉलेज चंबा में एक-एक पद भरा जाएगा।
वही, प्रोफेसर (पेडियाट्रिक्स) और प्रोफेसर (दंत चिकित्सा) मेडिकल कॉलेज चंबा में एक-एक पद भरा जाएगा। किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और उन्हें सीधे खारिज कर दिया जाएगा।
आवश्यक योग्यताएं, पात्रता शर्तें और परीक्षा शुल्क आदि विस्तृत विज्ञापन में उल्लिखित हैं। ऑनलाइन भर्ती आवेदन भरने के निर्देश उपरोक्त संदर्भित वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने की है।