शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर स्कूल न्यू बायोलॉजी और जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।
बता दें कि लेक्चरर स्कूल न्यू बायोलॉजी के 9 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2023 को शुरू की थी। स्क्रीनिंग टेस्ट 17 जुलाई को आयोजित किया था।
दस्तावेज मूल्यांकन के लिए 25 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था। दस्तावेज मूल्यांकन प्रक्रिया 26 दिसंबर को पूरी की गई। इसके बाद आज यानी 27 दिसंबर को रिजल्ट घोषित कर दिया गया।
वहीं, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर का एक पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में भरा गया है। दो पदों पर भर्ती प्रक्रिया 31 दिसंबर 2023 को शुरू की थी।
28 जुलाई 2024 को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया था। रिजल्ट 21 नवंबर को घोषित किया था। इसमें 14 अभ्यर्थी स्किल टेस्ट के लिए सफल घोषित किए थे।
स्किल टेस्ट 10 दिसंबर और रिजल्ट 18 दिसंबर को निकाला गया। इसमें एक अभ्यर्थी को दस्तावेज मूल्यांकन के लिए बुलाया गया।
इसमें दीक्षा कुमारी (रोल नंबर 28070508) को सफल घोषित किया गया। एक पद योग्य उम्मीदवार न मिलने से रिक्त रह गया।
रिजल्ट हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग की संयुक्त सचिव छवि नांटा ने की है।