हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला की डॉ. नेहा पुरी कमीशन पास कर भारतीय सेना में कैप्टन बनी हैं। उनकी पहली नियुक्ति मिलिट्री अस्पताल मेरठ में हुई है। वह प्रताप नगर की रहने वाली हैं। नेहा पुरी ने जमा दो तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल हमीरपुर में की है। इसके बाद आईजीएमसी शिमला से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। एमडी पीजीआई रोहतक की है।
बतौर चिकित्सक पहली नियुक्ति मेडिकल कॉलेज चंबा में हुई थी। डॉ. नेहा पुरी के पिता राकेश पुरी हमीरपुर में तहसील कल्याण अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। माता कृष्णा पुरी हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में बतौर लाइब्रेरियन कार्यरत हैं। नेहा पूरी की छोटी बहन अंजलि अधिवक्ता हैं। चाचा अरविंद पुरी भी सेना में कर्नल हैं।
जिला हमीरपुर निवासी डॉ. नेहा पुरी के भारतीय सेना में कैप्टन बनने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी डॉ. नेहा पुरी ने भारतीय सेना में कैप्टन बनकर हिमाचल का नाम देशभर में रोशन किया है। उनकी यह सफलता अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।