Breaking News

  • हिमाचल मौसम अपडेट : चोटियों पर बर्फबारी, मैदानों में कोहरा-बढ़ी ठंड
  • गेम्स खेलकर लौटी छात्रा, HRTC बस से गायब हुआ बैग-परिजनों में रोष
  • पहली बार हवाई यात्रा कर गोवा पहुंचे "चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट"
  • पिंजौर, चंडीगढ़, दिल्ली, आगरा में ऐतिहासिक स्थल देख चहके "चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट"
  • सलापड़-तत्तापानी-सुन्नी-लुहरी संपर्क सड़क 70 करोड़ रुपए से होगी अपग्रेड
  • हमीरपुर : हड़ेटा में चार करोड़ से बनेगा नवजीवन पार्क, सीएम सुक्खू ने किया शिलान्यास
  • हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन ने आदर्श पब्लिक स्कूल में मनाया वार्षिक समारोह
  • नूरपुर : युवक का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
  • शिमला रिज पर हंगामा : हरियाणा के पर्यटकों ने टैक्सी चालक से की गाली-गलौज, वीडियो वायरल
  • हिमाचल के डिपुओं में 3 माह से तेल नहीं, महिलाओं ने बोला हल्ला

हिमाचल की निजी भर्ती एजेंसी भरेगी पद, यहां जानिए पूरी डिटेल

ewn24news choice of himachal 17 Apr,2023 7:54 pm

    कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए इंटरव्यू के आधार पर नौकरी पाने का मौका मिलने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश की निजी भर्ती एजेंसी एचपीयूएसएसए ने सीधे इंटरव्यू के माध्यम से 321पदों को भरने के लिए प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 21 अप्रैल, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। यह सभी पद इंटरव्यू के आधार पर ही भरे जाएंगे।

    Breaking : HAS मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, किसने की उत्तीर्ण, यहां पढ़ें लिस्ट

    प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पदनाम/ पोस्ट सहित अपना बायोडाटा/रिज्यूम फोन नंबर सहित, आधार कार्ड ,पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय कार्ड , पीडीएफ फाइल बनाकर भर्ती एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर निर्धारित तिथि 21 अप्रैल 2023 शाम 5 बजे तक अपना आवेदन भेज सकते हैं।

    निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। एजेंसी के सचिव विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न पदों में कंप्यूटर ऑपरेटर के 16 पद, सुरक्षा गार्ड के 18 पद, सुरक्षा सुपरवाइजर के 9 पद, क्लर्क जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (लिपिक) के 10 पद, फॉर्म सेल्स ऑफिसर के 79 पद, ड्राइवर के 12 पद, अकाउंटेंट फीमेल के 11 पद, इलेक्ट्रीशियन आईटीआई के 13 पद, फिटर आईटीआई के 8 पद, मोटर मैकेनिकल आईटीआई के 9 पद, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के 10 पद भरे जाएंगे।

    स्टोर कीपर के 8 पद, ऑफिस को-ऑर्डिनेटर फीमेल के 7 पद, सिविल इंजीनियर के 8 पद , पलंबर आईटीआई के 9 पद, वेल्डर आईटीआई के 14 पद, रिक्रूटमेंट ऑफिसर के 19 पद, लैब टेक्नीशियन के 8 पद, होटल वेटर के 10 पद, डिस्टिक को-ऑर्डिनेटर के 12 पद, लोन सेल्स ऑफिसर के 14 पद, चपरासी कम चौकीदार के 17 पद, अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद रेगुलर किया जाएगा।
    कांगड़ा : डिपुओं में घटा एपीएल का कोटा, चावल में 3 तो आटे में 4 किलो की कटौती

    इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा वर्ष में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है। भर्ती एजेंसी द्वारा इन सभी पदों के लिए इंटरव्यू 23 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक फोन एवं वीडियो माध्यम द्वारा ऑनलाइन ही लिए जाएंगे।

    यहां स्पष्ट बता दें कि इंटरव्यू प्रक्रिया (20) क्रमांक की होगी, जिसमें हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूड, एवं उम्मीदवारों के संबंधित पदनाम से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल होने के लिए उम्मीदवार को 12 क्रमांक लेना अनिवार्य है। उसके उपरांत ही उम्मीदवार इंटरव्यू में सफल घोषित किया जाएगा।

    इंटरव्यू प्रक्रिया में पारदर्शिता दिखाने के लिए सभी उम्मीदवारों की इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्नों की ऑडियो /वीडियो रिकॉर्ड हेतु सुरक्षित रखी जाएगी, जिसमें उम्मीदवार भविष्य में "सूचना का अधिकार" लेकर अपनी भर्ती प्रक्रिया की जांच कर सकता है।

    सभी उम्मीदवारों को एनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। भर्ती एजेंसी द्वारा इन सभी पदों की इंटरव्यू का फाइनल परिणाम 30 अप्रैल 2023 को एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in एवं अन्य समाचार पत्रों में घोषित किया जाएगा।
    शिमला : एडवांस स्टडी के पास बुर्ज कॉटेज में लगी आग, लाखों का नुकसान

    इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं ,12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग /फाइनेंस, बीकॉम, एमकॉम, पीजीडीसीए ,बीसीए, एमसीए, डीसीए डिप्लोमा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ,सीसीएनए, बीटेक ,एमटेक , बीएससी साइंस, एमएससी हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान /बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण/ सफल होना अनिवार्य किया गया है। यह सभी पद गैर सरकारी संगठनों एनजीओ/ मल्टीनैशनल कंपनियों/ बैंकों में भरे जाएंगे।

    सभी पदों की श्रेणियों के वर्गों की कैटेगरी के लिए जनरल, एससी, एसटी, अनुसूचित जाति, फ्रीडम फाइटर, ओबीसी, स्वतंत्रता सेनानी, एपीएल, बीपीएल, दिव्यांग, पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क /प्रशासनिक शुल्क 2075/- रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है, जोकि नॉन रिफंडेबल रहेगा। भर्ती एजेंसी द्वारा चुने गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड -पे 11500/- से लेकर 30740/- रुपए मासिक तौर पर दिया जाएगा।

    इसके अलावा प्रोविडेंट फंड,जीपीएस, इपीएफ, मेडिकल इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, इंसेंटिव, बोनस, प्रमोशन , वेतनवृद्धि की सुविधा भी मिलेगी। सभी चुने गए उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर/ नियुक्ति पत्र अप्रैल माह के अंत में उम्मीदवारों की जी-मेल आईडी एवं उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। चुने गए उम्मीदवारों को मई माह के प्रथम सप्ताह में हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में जॉइनिंग दी जा सकती है। इस अधिसूचना की अधिकारिक पुष्टि की गई है।
    शिमला : दो लोगों की जान बचाने सतलुज में कूदा युवक, गहरे पानी में डूबा

    सभी उम्मीदवारों को आवेदन करते समय प्रधान/ पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट/ पुलिस अधीक्षक/ एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया ,लेटेस्ट/ वैलिड चरित्र प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करना होगा, यदि किसी भी उम्मीदवार का ज्वाइनिंग के बाद आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगता है , उसके उपरांत भर्ती एजेंसी के पास उम्मीदवार को पद से निष्कासित (Terminate) करने का अधिकार सुरक्षित रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 94181-39918 , 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं।

    आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों से अपील है कि वे अपने स्तर पर भी जांच पड़ताल कर लें। उसके बाद ही अगला कदम उठाएं। किसी प्रकार की अनियमितताओं के लिए ewn24 news Choice of himachal किसी भी तरह से जवाबदेही नहीं होगा।


    मां चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शनों को आए पंजाब के श्रद्धालु की गई जान


    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather