शिमला। हिमाचल के सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा के तहत संपर्क सड़क तमानी से कमलोग पर घघर खड्ड में खड़ीमु के पास बनने वाले पुल निर्माण में वन भूमि बाधा बनी है। इसके चलते अभी तक काम शुरू नहीं किया जा सका है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पच्छाद की विधायक रीना कश्यप के सवाल के जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुहैया करवाई है।
जानकारी दी है कि पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत नाबार्ड के तहत संपर्क सड़क तमानी से कमलोग पर घघर खड्ड में खड़ीमु के पास बनने वाले पुल का कार्य आरंभ नहीं किया गया है। पुल का एक किनारा सिरमौर तथा दूसरा किनारा सोलन जिला में पड़ता है।
सोलन जिला वाले क्षेत्र में वन भूमि आती है, जिसके हस्तांतरण के लिए लोक निर्माण मंडल कसौली द्वारा एफसीए केस तैयार किया जा रहा है और एफसीए केस की मंजूरी के पश्चात ही पुल के निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
वहीं, सराहां से चंडीगढ़ मार्ग पर महल प्रीतनगर के पास 6.00 मीटर स्पैन स्लैब (स्पैन के अनुसार संरचना स्लैब कल्वर्ट वर्ग में है पुल के वर्ग में नहीं) का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया था। इस मार्ग के किलोमीटर 40/315 पर 6.00 मीटर स्पैन स्लैब कल्वर्ट प्रस्तावित है जिसकी अबटमेंट का कार्य 2018-2019 में पूर्ण कर लिया गया था, लेकिन पर्याप्त बजट न होने के कारण स्लैब का कार्य पूर्ण नहीं हो सका।
अब स्लैब के कार्य के लिए 15.46 लाख रुपए का टेंडर लोक निर्माण मंडल सराहां द्वारा लगाया गया है, जोकि 22 मार्च 2025 को खोला जाएगा। इस कार्य को 31 मई 3025 तक पूर्ण करना अपेक्षित है।